वेलफ़ेयर स्कीम और गतिविधियां
स्कीम और गतिविधि
- सीमा सुरक्षा बल जम्मू ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत पखवाड़ा मिशन के तहत 01 से 15 दिसंबर 2021 तक 15 दिनों का स्वच्छता अभियान चलाया।
- 15 नवंबर 2021 को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जम्मू में प्रहरी परिवार कल्याण संगठन द्धारा सात दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया गया है ।
- 31 अक्टूबर 2021 को, सीमा सुरक्षा बल जम्मू ने फ्रंटियर मुख्यालय प्लौड़ा जम्मू में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया । सीमा सुरक्षा बल हरगोविंद भटनागर स्टेडियम में एक प्रभावशाली "मार्च पास्ट" आयोजित किया गया । श्री दिनेश कुमार बूरा, महानिरीक्षक फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू, ने परेड की सलामी ली ।
- 02 अक्टूबर 2021 को, श्री मनोज सिन्हा, माननीय उपराज्यपाल, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर ने ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री श्री गिरि राज सिंह की उपस्थिति में बीओपी ऑक्ट्रोई में रिट्रीट समारोह का उद्धाटन किया ।
- सीमा सुरक्षा बल जम्मू फ्रंटियर ने 27 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जम्मू में इंटर फ्रंटियर हॉकी प्रतियोगिता 2021 का सफलतापूर्वक आयोजन किया ।
- दिनांक 15 अगस्त 2021 को श्री एस एस देसवाल, डीजी सीमा सुरक्षा बल ने सीमा सुरक्षा बल पोस्ट ऑक्ट्रोइ से फ्रीडम रन/साइक्लोथन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया । यह रैली बीओपी ऑक्ट्रोई (जम्मू) से दांडी (गुजरात) तक 1993 किलोमीटर की दूरी तय करेगी । .
- 13 जूलाई 2021 को सीमा सुरक्षा बल जम्मू ने फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू में अद्दितीय ग्रीष्मकालीन सेब के पेेड़ों के राोपण अभियान का आयोजन किया ।
- 05 जून 2021 को, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी सीमावर्ती चौंकियों सहित सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर जम्मू ने वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।
- 15 फरवरी 2021 से 06 मार्च 2021 तक 19वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, 98वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल और 92वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में 06 दिनों की अवधि के लिए इस सीमा के 03 स्थानों पर " वक्त विकास केंद्र" के संकाय द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स आयोजित किया गया था ।