
सीमा सुरक्षा बल के सबसे संवेदनशील और बहुमुखी फ्रंटियर जम्मू की कमान संभालते हुए मुझे अपार खुशी और सम्मान हो रहा है । जम्मू फ्रंटियर के कार्मिक निर्भीक होकर कमाण्ड और स्टॉफ के सभी स्तरों पर प्रतिष्ठा का आनंद लेते हुए अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं, चाहै बॉर्डर की सुरक्षा, काउन्टर इंसरजेंसी, नियंत्रण रेका पर तैनाती या अन्य किसी प्रकार का कार्य जो उन्हे सौपा जाता है । जम्मू फ्रंटियर का प्रदर्षन हमेशा से ही उत्कृष्ट और उम्मीदों से भरा रहा है । मैं फ्रंटियर के सभी अधिकारीयों/कार्मिकों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होने जम्मू फ्रंटियर और बल का नाम ऊंचा करने के लिए भरपूर प्रयास करते हुए अपना बहुमुल्य योगदान किया है ।
अधिक पढ़ें