Login Search

प्रहरी परिवार कल्याण संगठन

Smt. Sunita Boora

बावा अध्यक्ष नोट

बावा द्वारा सीमा प्रहरियों के परिवारों की समस्याओं का समाधान और उनकी समुचित देखभाल करने का प्रयास किया जा रहा है । बावा जम्मू द्वारा सीमा प्रहरियों के परिवारों को एक सहभागी दृष्टिकोण एवं सषक्त अनुभूति प्रदान करने हेतु एक सांझा मंच प्रदान किया जा रहा हैं । सीमा प्रहरीयों के परिवारों को, आत्मनिर्भर और समाज में वर्तमान स्थितियों पर आ रही चूनौतियों का सभलतापूर्वक सामना करने हेतु अहम जानकारी मुहैया कराई जा रही है ।

जम्मू फ्रंटियर बावा द्वारा महिलाओ एवं उनके परिवार के सदस्यों के सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की कौषल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जैसे कौषल विकास कार्यक्रम, महिलाओं के अधिकार पर संवेदीकरण कार्यषाला,शैक्षिक वार्ता, स्वास्थ्य और पोष्टिकता जागरुकता, वित्तीय साक्षरता पर लेक्चर, बच्चों की शिक्षा आदि ।

मुझे यह अवगत कराते हुए गर्व हो रहा है कि बल की वीरागंनाओं और "अंकूर प्ले स्कूल" के बच्चे हमेशा से ही हमारे प्रेरणा के स्रोत रहे हैं, और उन्होने हमेशा ही हमारा ध्यान अपनी और आकर्षित किया है । हम आष्वासन देते हैं कि हम जम्मू फ्रंटियर के सभी परिवारों के सदस्यों की सर्वोत्म संतुष्टि और बावा के लक्ष्यों और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हम हमेशा कड़ी मेहनत करेंगें ।

श्रीमती सुनिता बूरा

  • image
    2022-02-04
    फरवरी 2021 को एफटीआर जम्मू में फूल बनाने की प्रतियोगिता
    अधिक पढ़ें
  • image
    2022-02-04
    अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2021 एफटीआर जम्मू
    अधिक पढ़ें
  • image
    2022-02-04
    कैंडल मेकिंग वर्कशॉप 17 से 19 मार्च 2021 तक एफटीआर जम्मू
    अधिक पढ़ें
सभी को देखें