4 मार्च, 2022 को सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू और रेड क्रॉस सोसाइटी जम्मू की रक्त बैंक टीम के सहयोग से बीएसएफ अस्पताल सीमांत मुख्यालय बीएसएफ जम्मू में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
06 फरवरी 2022 को, सीमा सुरक्षा बल जम्मू के सतर्क जवानों ने आतकबाद के साथ-साथ नार्को टैरेज्मि को वढावा देने में लगे पाक के एक प्रयास को विफल किया और अन्तराष्ट्रीय सीमा पर 03 पाक घुसपैठीयों को मार गिराया और भारी मात्रा में नारकोटिक्स बरामद की ।
श्रीमती सूनीता बूरा, बावा अध्यक्षा द्वारा 08 फरवरी 2022 को सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता और तकनीकी संस्थानों के बारे में जानकारी पर व्याख्यान आयोजित किया ।