
4 मार्च, 2022 को सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू और रेड क्रॉस सोसाइटी जम्मू की रक्त बैंक टीम के सहयोग से बीएसएफ अस्पताल सीमांत मुख्यालय बीएसएफ जम्मू में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री डी के बूरा, आईजी फ्रंटियर जम्मू द्वारा किया गया और डॉ करनैल सिंह, कमांडेंट (मेडिकल) बीएसएफ जम्मू द्वारा समन्वयित किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान कुल 100 बीएसएफ कर्मियों ने रक्तदान किया।