
श्री दलजीत सिंह चौधरी , भा.पु.से.
महानिदेशक
सीमा सुरक्षा बल
विश्व के सबसे बड़े सीमा रक्षक बल - सीमा सुरक्षा बल का नेतृत्व करना मेरे लिए बड़े ही गर्व और सम्मान की बात है। इस महान और शौर्यपूर्ण बल के महानिदेशक का पदभार ग्रहण करते हुए सर्वप्रथम मैं बल के उन बहादुर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है।
2. भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमा की रक्षा करने वाला सीमा सुरक्षा बल, राष्ट्र का एकमात्र बल है जिसकी युद्ध के साथ-साथ शांतिकालीन भूमिका स्पष्ट रूप से परिभाषित है। इस बल ने युद्ध और शांति काल के दौरान सौंपे गए प्रत्येक कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के साथ-साथ सीमा पर शांति एवं सद्भाव सुनिश्चित करके अपनी बेहतरीन क्षमता को साबित किया है।
3. देश के दुर्गम, चुनौतीपूर्ण और दूरदराज इलाकों में तैनात रहकर सीमाओं के संरक्षक के रूप में कार्य करने वाले हमारे सीमा प्रहरी बल के मूल स्तंभ हैं। प्रहरियों की क्षमतावर्धन के लिए उन्हे बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की दिशा में काम करना, मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
4. मैं प्रहरी परिवार के प्रत्येक सदस्य से आग्रह करता हूँ कि वे सीमा सुरक्षा बल में उत्कृष्ट कार्यस्तर को बनाए रखें और बल की गौरवशाली परंपरा के अनुकूल अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। मैं सभी कमांडर का आवाहन करता हूं कि वे एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए अपने सीमा प्रहरियों का नेतृत्व करें तथा सत्यनिष्ठा और कर्तव्य के प्रति समर्पण के उच्चतम मानकों को बनाए रखना सुनिश्चित करें।
जय हिन्द
डाउनलोड पेज पर जाएं