TITLE : आदिवासी युवाओं ने 01 अप्रैल 2022 को सुचेतगढ़ सीमा पर बीओपी ऑक्ट्रोई का दौरा किया -- 2022-05-10
01 अप्रैल 2022 को, महाराष्ट्र, ओडिशा और झारखंड के कुल 220 आदिवासी युवाओं ने नेहरू युवा केंद्र संगठन, जम्मू के स्टाफ सदस्यों के साथ सुचेतगढ़ सीमा पर बीओपी ऑक्ट्रोई का दौरा किया। दौरे के दौरान आदिवासी युवाओं ने बीएसएफ जवानों से बातचीत की।