
7 अप्रैल 2022 को, विशिष्ट इनपुट पर, अलर्ट बीएसएफ जम्मू के सैनिकों ने हथियारों / गोला बारूद (01 एके -47 राइफल और 02 एके -47 राइफल मैगज़ीन, 02 पिस्टल (मेड इन इटली) और 04 पिस्टल मैगज़ीन) और कुछ गोला-बारूद की एक बड़ी खेप अखनूर अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से बरामद की।