TITLE : इंटर सेक्टर स्तर "कबड्डी" प्रतियोगिता-2022 -- 2022-05-10
26 अप्रैल 2022 को, बीएसएफ जम्मू ने इंद्रेश्वर नगर में इंटर सेक्टर स्तरीय "कबड्डी" प्रतियोगिता-2022 का समापन समारोह आयोजित किया। श्री हरि लाल, डीआईजी बीएसएफ द्वारा प्रतिभागियों को विजेता और उपविजेता ट्राफियां और पदक प्रदान किए गए।