
4 जुलाई 2022 को। बीएसएफ जम्मू ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत और "श्री राम दास एजुकेशनल ट्रस्ट" अखनूर के साथ कमांडेंट श्री दिलबाग सिंह की देखरेख में "कौशल विकास कार्यक्रम" का आयोजन किया। अखनूर सीमावर्ती गांवों के लगभग 41 युवाओं ने प्लम्बर और इलेक्ट्रीशियन के 14 दिनों के सर्टिफिकेट कोर्स में भाग लिया।