एसटीसी इंदौर
Login Search

आईजी का संदेश

सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर जो कि हमारे युवा नवआरक्षकों को शारीरिक सुदृढ, मानसिक रूप से मजबुत एवं व्यवहार कुशल सीमा प्रहरी के रूप में रूपांतरित करता है जो सदैव राष्ट्र के कल्याण, सुरक्षा एवं देश की सीमाओं के संरक्षण के लिए प्रतिबद्व रहते है, की कमान सम्भालना मुझे असीम सुख एवं सम्मान प्रदान करता है ।

यह प्रशिक्षण केन्द्र दिनांक 01 अप्रैल 1966 में बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर के अधिन स्थापित हुआ तथा दिनांक 01 दिसम्बर 2011 से सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में उन्नयन होकर स्वतंत्र प्रभार में कार्य करने लगा।

सहायक प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर का बिजासन क्षैत्र में 122 एकड के पहाड़ी फैलाव वाला सुंदर परिसर है । विशिष्ट मालवा जलवायु के कारण यहाँ का मौसम सम्पूर्ण वर्ष आनंदित एवं संतुलित रहता है जो कि कठिन बुनियादी प्रशिक्षण को पूर्ण करने में सहायक बनता है ।

नवआरक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण के अलावा ये संस्थान सीमा प्रहरीयों को विशेषज्ञता प्रशिक्षण भी प्रदान करता है । बल मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल द्वारा इस प्रशिक्षण केन्द्र को विभिन्न सर्विस कोर्स जैसें प्लाटून वैपण(ओआरएस), अधिनस्थ अधिकारीयों हेतु प्लाटून कमांडर(टेक) कोर्स (55 वर्ष से अधिक), मैप रिडिंग स्तर-॥, ग्रुप लिडर कोर्स-फैज 1 एवं 2 आदि संचालित करने का दायित्व भी दिया गया है ।

व्यवहारिक प्रशिक्षणों के अलावा, ये संस्थान स्वेच्छा से स्थानिय सिविल अथोरिटी एवं अन्य समकक्ष एजेंसीयों के साथ मिल कर विभिन्न परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से वातावरण की सुरक्षा एवं समाज के विकास में भी योगदान देता है ।

मेरी व्यक्तिगत रूचि, हमारे जवानों के मन में अच्छी आदतें अन्तरनिर्विष्ट करके उनके नैतिक मूल्यों एवं आचार विचार में वृद्वि करना है ताकि वे सभी अपनी सर्वोतत्म क्षमता के साथ अपने कार्य, संगठनात्मक लक्ष्य एवं राष्ट्र निर्माण में समर्पित हो सकें ।

मैं आशा करता हॅू की नई बनाई गई ये वेबसाइट सूचनात्मक एवं समस्त सीमा प्रहरीयों के लिए सुलभ होने के साथ साथ हमारे अच्छे कार्य का भण्डारगृह होगी । इस वेबसाईट को परिचालित करने एवं इस पर ऐसी सूचनाऍ जो हमारे उदेश्य को सफल बनाती है अपलोड करने वाले समस्त कार्मिकों को मेरी बहुत बहुत शुभकामानाऍ ।