
सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर जो कि हमारे युवा नवआरक्षकों को शारीरिक सुदृढ, मानसिक रूप से मजबुत एवं व्यवहार कुशल सीमा प्रहरी के रूप में रूपांतरित करता है जो सदैव राष्ट्र के कल्याण, सुरक्षा एवं देश की सीमाओं के संरक्षण के लिए प्रतिबद्व रहते है, की कमान सम्भालना मुझे असीम सुख एवं सम्मान प्रदान करता है ।
यह प्रशिक्षण केन्द्र दिनांक 01 अप्रैल 1966 में बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर के अधिन स्थापित हुआ तथा दिनांक 01 दिसम्बर 2011 से सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में उन्नयन होकर स्वतंत्र प्रभार में कार्य करने लगा।