
यह मेरे लिए अति-हर्ष का विषय है कि मुझे सहायक प्रशिक्षण केद्र सीमा सुरक्षा बल इंदौर की बावा-प्रमुख के रूप में कार्य करने का सुअवसर प्राप्त हुआ हैं। बावा अध्यक्षा के कार्य को सुचारूरूप से करने का मुझे पूर्ण आभास है गतवर्ष एक सार्थक अभियान- बावा कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल के परिवारजनो के लिए समसामयिक दिवसो के साथ सोशल मिडिया, साइबर सिक्युरिटी, मेंडिकल गतिविधियो एवं त्योहारो का आयोजन किया गया। जो बावा की समर्पित टीम के सक्रिय सहयोग से सफल रहा।
सीमा सुरक्षा बल की महिलाओं के लिए बावा एक ऐसी सशक्त संस्था है जिसके माध्यम से अनेकों कल्याणकारी गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालयन हो रहा है। सीमा प्रहरियों के परिवारजनों व शहीद सीमा प्रहरियों के आश्रितों के प्रति हमारी संवेदना एवम विशेष जिम्मेदारी है। इस श्रृखला में हमने गतवर्ष शहीद शिवदयाल वाटिका का सजृन किया एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमति अन्नपुर्णा देवी का इस वाटिका के अन्नावरण के उपलक्ष में सम्मानित किया गया। मै आशा करती हूँ कि हम सब मिलकर सीमा प्रहरियों के परिवारजनों के कल्याण की आधारशिला को और ज्यादा सशक्त बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
प्रहरी परिवार के सभी सदस्यों का सर्वागीण विकास करना बावा का मुख्य उद्देश है। बिजासन परिसर, सी.एस.डब्ल्यू. टी परिसर, रेवती रेज के और बाहरी परिसर में रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के परिवारजन एव कार्मिको के लिए एक सोहार्दपूर्ण वातावरण बनाना, स्वास्थ के प्रति सजग करना, स्वयं के आवास एवं परिसर में साफ-सफाई का ध्यान रखना, बच्चों को अच्छी शिक्षा व उनकें व्यक्तित्व के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबध्द करना इत्यादि कई ऐसे महत्वपूर्ण कदम है जो परोक्ष-अपरोक्ष रूप से इस संस्था को मजबूत करते है। अतः इन विशयों की व्यवहारिक जीवन में महत्वपूर्ण भुमिका को महसुस करते हुए, हर स्तर पर बावा के सदस्यों को सफल प्रयास करना चाहिए।
आने वाले समय में मेंरा यह प्रयास रहेगा कि मैं इस सार्थक अभियान को नई ऊचाईओ पर ले जाते हुए सभी बावा सदस्यो के शारीरीक,मानसिक, अध्यात्मिक और नैतिक विकास को परिपूर्ण करने का प्रयास करू। इसमें मुझेँ समस्त बावा सदस्यों का सतत् सहयोग अपेक्षित है ताकि बावा को अधिक कल्याणकारी व व्यावहारिक बना सके।
इसी के साथ मै, समस्त सीमा प्रहरी परिवार के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि आप सभी अपने जीवन में सफल, स्वस्थ, दीर्घायु हो। इन्ही शुभकामनाओ के साथ।
सधन्यवाद