
महानिरीक्षक का संदेश
सीमा सुरक्षा बल के पुराने व प्रमुख भर्ती प्रशिक्षण केन्द्रो मे से एक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैंगलोर की कमान संभालना गर्व व विशेषाधिकार का विषय है। बैंग्लोर शहर के निकट व उल्लेखनीय रूप से मध्यम औसत मौषम वाला यह प्रशिक्षण केन्द्र, रंगरूपो विशेष रूप से दक्षिण भारत के उम्मीदवारों के लिए एक आदर्श स्थान है। 11 अप्रैल, 1986 को स्थापित इस संस्थान ने “प्रशिक्षण अनुशासन की आधार शिला व बल की व्यवसायिकता की मूल शक्ति” दर्शन को आत्मसात किया है।
यह कहने की आवश्यकता नही है कि, आरक्षक बल का बड़ा हिस्सा है, इसलिए पेशेवर व बहुमुखी बार्डरमैन तैयार करने के लिए नवआरक्षको का प्रशिक्षण का अत्यधिक महत्व है। भर्ती प्रशिक्षण के अलावा यह संस्थान बल मुख्यालय द्धारा सौपे गये विभिन्न अन्य प्रशिक्षण सीमा प्रहरियो दोनो को गुणात्मक व व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के रूप में परिभाषित किया गया है। सहायक प्रशिक्षण केन्द्र द्धारा आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम इस प्रकार हैः-
ड्रिल प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्ट केन्द्र के रूप मे मान्य यह एक मात्र संस्थान है जो रसोइयो के लिए व्यंजन निर्माण कौशल मे उन्नति के लिए पाठ्यक्रम संचालित करता है। यहाँ तक कि पाक कला में प्रशिक्षण के लिए पड़ोसी देशों के सीमा रक्षक बलो जैसे बार्डर गार्ड बांग्लादेश के लिए भी रिक्तियाँ आवंटित की जाती है। सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षार्थियों के अलावा यह संस्थान उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों के पुलिस संस्थानों के प्रशिक्षार्थियो के लिए भी प्रशिक्षण की मात्र एक संस्था है।
इस संस्थान ने रेजीमेंटल म्यूजिशियन और बिगुल प्रशिक्षण जैसे पाठ्यक्रमो मे गुणवत्ता व परिणाम के लिए अपना स्थान बनाया है।
काउंटर इंसर्जेसी एंड एंटीटेररिज्म स्कूल की उपस्थिति इस संस्थान को दूसरे संस्थानो से अलग पहचान प्रदान करता है। नक्सल विरोधी अभियानो के लिए निर्धारित बटालियनो के प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से 2018 मे स्थापित काउंटर इंसर्जेसी एंड एंटीटेररिज्म स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस विश्वास के साथ कि “प्रशिक्षण सीखने, कौशल वृद्धि व ज्ञान वृद्धि की एक सतत् प्रक्रिया है” यह सहायक प्रशिक्षण केन्द्र प्रशिक्षण के परिद्धश्य मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। -जय हिंद