सीमांत मुख्यालय ओडिशा
Login Search
कैलाश चंद्र जाट

चारु ध्वज अग्रवाल
महानिरीक्षक

आईजी का संदेश

मैने 03 अगस्त 2024 को सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल, उड़ीसा की कमान संभाली। यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। मैं सीमा प्रहरी और उनके परिवार के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल, उडीसा, बल का एक संक्रिया सीमांत है जो कि माओवादी खतरे को रोकने के लिए अस्तित्व में आया। वर्ष 2009 में सीमा सुरक्षा बल की, उड़ीसा के कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में तैनाती की गई थी । वर्तमान में इस सीमांत का कार्य क्षेत्र दक्षिण उड़ीसा से लेकर केरल तक है। यह एक सर्वमान्य तथ्य है कि इस सीमांत मुख्यालय के बहादुर अधिकारियों एवं जवानों के वीरतापूर्ण कार्य ने क्षेत्र में माओवाद से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका शहादत हमेशा हमारे कर्तव्यों को पूरा करने में और हमारी प्रतिबद्धता को बनाए रखने में हमें मजबूती प्रदान करेगा। हमारे बहादुर सीमा प्रहरियो के अथक प्रयासों के कारण राज्य में माओवाद संबंधित गतिविधियां लगभग शून्य स्तर तक पहुंच गई हैं व इसकी सराहना राज्य सरकार द्वारा भी की गई है। अपनी स्थापना के कुछ ही समय में, इस फ्रंटियर ने प्रभावशाली तरीके से नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित किया एवं इस क्षेत्र में एक मुकाम हासिल किया है।

संचालन और संचार नेटवर्क के क्षेत्र में - सभी वाहिनियों के सामरिक मुख्यालय, आई.पी.पी. (इंट्रानेट प्रहरी प्रोजक्ट), से जुड़ गए है। सभी सीओबी के मोबाइल नेटवर्क से जुडे होने के कारण संक्रिया एवं प्रशासनिक कार्य में गति मिली है और साथ ही जवान अपने परिवार से वार्तालाप कर पा रहे है। इस अवसर पर मैं आप सभी का सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल, उड़ीसा की वेबसाइट पर स्वागत करता हूँ। यह वेबसाइट इस फ्रंटीयर की विभिन्न गतिविधियों जैसे संचालन, खेल, प्रशिक्षण, कल्याण और बल आधुनिकीकरण से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बहुत उपयोगी मंच है।

मैं उन अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देता हूं, जो वेबसाइट डिजाइन करने से जुड़े है।

- JAI HIND