
यह मेरे लिए अत्यधिक सम्मान और गौरव की बात है की मे बाबा (BWWA) की एक सम्मानित सदस्य के रूप मे यह संदेश दे रही हूँ। हमारा यह प्रतिष्ठित संगठन निरंतर विकसित हो रहा है और प्रहरियों संगिनियों की आकांक्षाओ और सपनों को पूरी तरह से समेट रहा है ।
बाबा (BWWA) उस विशिष्ट बंधन का प्रीतिक है जो प्रहरी संगिनियों को एकजुट करता है और हमारे समुदाय के लिया महत्वपूर्ण योगदान देता है। हमारे सदस्यों की अडिग निष्ठा और अथक समर्पण ने वर्षों से इस बंधन को और भी मजबूत किया है। मै आप सभी के साथ जुरने और मिलकर काम करने की प्रतीक्षा कर रही हूँ ताकि हम सामूहिक रूप से अपने साझा उद्देश्यों – सामुदायिक कल्याण और विकास – को प्राप्त कर सकें।
मै इस अवसर का लाभ उठाते हुए बाबा (BWWA) की असाधारण यात्रा पर भी विचार करना चाहूँगी। अक्सर कहा जाता है की जितना आप देते हैं, उतना ही आपको प्राप्त होता है। यदि आप अपने चारों ओर सकारात्मकता बनाए रखेंगे, तो आप अवश्य ही खुशियों का वातावरण विकसित करेंगे।
मै हमेशा से इस बबत की प्रबल समर्थक रही हूँ कि सशक्त महिलायें समाज को गहरे स्तर पर प्रभावित कर सकती है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रहरी संगिनियों को हर संभव तरीके से सशक्त होते देखना मेरा एक गहन उद्देश्य है। निःसंदेह, महिलाओं के सशक्तिकरण से बढ़कर समाज के विकास के लिए कोई और सशक्त साधन नहीं हो सकता।