
यह मेरे लिए अत्यन्त हर्ष का विषय है कि ईश्वर की अनुकम्पा से सीमान्त मुख्यालय मेघालय के बावा-ंउचयप्रमुख के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। मैं अपने आपको सौभाग्यशाली सम-हजयूॅंगी, यदि मेरे प्रयत्न से बावा से जुडी प्रत्येक गतिविधि में मैं अपना योगदान दे सकूॅं।
मैं सर्वप्रथम सीमान्त मुख्यालय मेघालय की बावा की अध्यक्षा होने नाते बावा परिवार की सभी सदस्याओं को नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाऐं देती हूॅ और परम पिता परमेश्वर से यह प्रार्थना करती हूॅ कि आने वाला नव वर्ष आप सभी के परिजनों के लिए सुख-ंउचयशान्ति, मंगलय एवं समृद्धि लाए तथा विकास के नए आयाम स्थापित करें।
सीमान्त मुख्यालय मेघालय के परिवारजनों एवं शहीद सीमा प्रहरियों के आश्रितों के प्रति हमारी विशेष जिम्मेदारी है। इसलिए मु-हजये यह कहने में किंचित भी हिचकिचाहट नहीं है कि मैं इस मुख्यालय के सीमा प्रहरियों के परिवारजनों के कल्याण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूूॅंगी।
मैं हमेशा प्रयासरत रहूॅंगी कि समय≤ पर सीमान्त मुख्यालय मेघालय के दिवंगत जवानों की पत्नीयों एवं उनके आश्रितों को निमन्त्रित कर उनके समस्याओं का उचित निवारण कर सकूॅ और उनमें यह भावना जागृत हो सके कि उनके वेलफेयर (कल्याण) के लिए कोई उनके साथ खडा है। इस संदेश के माध्यम से मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूॅ कि समस्त प्रहरी परिवार की समस्याओं के निवारण हेतु और प्रहरी परिवार के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
इसी के साथ मैं, समस्त प्रहरी परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूॅ कि आने वाला समय बावा के विकास में नई राह एवं नया आयाम स्थापित करेगा।