
15/02/2022 को, हाल ही में स्वाभिमान आंचल, जिला मलकानगिरी में सीमा सुरक्षा बल बोट एम्बुलेंस शुरू की गई, सीओबी घानाबेड़ा से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्रकोंडा में इलाज के लिए कोरिगांधी गांव के दो गंभीर रूप से बीमार लोगो को बोट एम्बुलेंस की मदद से निकाला गया। ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल के द्वारा मदद और समय पर कार्रवाई की सराहना की।