सीएसडब्ल्युटी, इन्दौर
Login Search

बीएसएफ ने वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया

bwwa-message-img

बावा अध्यक्षा सीएसडब्ल्युटी इन्दौर का संदेश

मैंने हाल ही में सीएसडब्ल्यूटी में बावा अध्यक्षा का पदभार ग्रहण किया है मुझे यहॉ की प्रहरी संगिनियों द्वारा किये गये कार्यो को देख कर बहुत प्रसन्नता हुई कि सीएसडब्ल्यूटी की सभी प्रहरी संगिनियाँ यँ बहुत ही लगन एवं निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम देती हैं तथा बावा सीएसडब्ल्यूटी द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं त्यौहारों में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ-चढ कर भाग लेती है, एवं दिये जाने वाले सभी कार्यो को बहुत ही मेहनत एवं लगन से करती है। 

बावा बैठकों के दौरान मुझे यहा की मुख्य कार्यकारिणी सदस्याओं से मिलने का भी मौका मिला और मैने यह पाया कि यहाँ पदस्थ सभी अधिकारियों की पत्नियां भी पुर्ण उत्साह व उर्जा के साथ बावा को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

बावा सीएसडब्ल्यूटी मे रहने वाले परिवारों के लिए समय समय पर तनाव व समय प्रबंधन तथा कार्मिकों के बच्चों के लिए कॅरियर काउन्सिलिंग का आयोजन करता रहता है ताकि बच्चों को अपने भविष्य निर्माण की राह चुनने में बहुत आसानी हो सके।

सीएसडब्ल्यूटी बावा समय समय पर चिकित्सीय षिवरों का आयोजन करवाता रहता है और स्थानीय प्राईवेट एवं सरकारी हाँस्पिटल्स से विषेषज्ञ को बुलवाकर निःषुल्क चेक अप की सुविधाएं प्रदान करवाता है।

सीएसडब्ल्यूटी बावा गर्मी की छुट्टियों में एक्टिविटी कैम्प जैसे म्यूजिक, डांस, निषानेबाजी एवं कम्प्यूटर कक्षाओं का आयोजन करता है जिससे बच्चों में अतिरिक्त कौशल का विकास होता है।

सीएसडब्ल्यूटी बावा में प्रतिवर्ष सिलाई, ब्यूटी पार्लर का प्रोफेषनल कोर्स भी संचालित किया जाता है जिससे संस्थान में आने वाले नये स्थानांतरित कार्मिकों की महिलाओं में कौशल वृध्दि तथा आत्मनिर्भरता बढ सके।

और अंत में मैं समस्त प्रहरी संगिनियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ। 

मैंने हाल ही में सीएसडब्ल्यूटी में बावा अध्यक्षा का पदभार ग्रहण किया है मुझे यहॉ की प्रहरी संगिनियों द्वारा किये गये कार्यो को देख कर बहुत प्रसन्नता हुई कि सीएसडब्ल्यूटी की सभी प्रहरी संगिनियाँ यँ बहुत ही लगन एवं निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम देती हैं तथा बावा सीएसडब्ल्यूटी द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं त्यौहारों में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ-चढ कर भाग लेती है, एवं दिये जाने वाले सभी कार्यो को बहुत ही मेहनत एवं लगन से करती है। 

बावा बैठकों के दौरान मुझे यहा की मुख्य कार्यकारिणी सदस्याओं से मिलने का भी मौका मिला और मैने यह पाया कि यहाँ पदस्थ सभी अधिकारियों की पत्नियां भी पुर्ण उत्साह व उर्जा के साथ बावा को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

बावा सीएसडब्ल्यूटी मे रहने वाले परिवारों के लिए समय समय पर तनाव व समय प्रबंधन तथा कार्मिकों के बच्चों के लिए कॅरियर काउन्सिलिंग का आयोजन करता रहता है ताकि बच्चों को अपने भविष्य निर्माण की राह चुनने में बहुत आसानी हो सके।

सीएसडब्ल्यूटी बावा समय समय पर चिकित्सीय षिवरों का आयोजन करवाता रहता है और स्थानीय प्राईवेट एवं सरकारी हाँस्पिटल्स से विषेषज्ञ को बुलवाकर निःषुल्क चेक अप की सुविधाएं प्रदान करवाता है।

सीएसडब्ल्यूटी बावा गर्मी की छुट्टियों में एक्टिविटी कैम्प जैसे म्यूजिक, डांस, निषानेबाजी एवं कम्प्यूटर कक्षाओं का आयोजन करता है जिससे बच्चों में अतिरिक्त कौशल का विकास होता है।

सीएसडब्ल्यूटी बावा में प्रतिवर्ष सिलाई, ब्यूटी पार्लर का प्रोफेषनल कोर्स भी संचालित किया जाता है जिससे संस्थान में आने वाले नये स्थानांतरित कार्मिकों की महिलाओं में कौशल वृध्दि तथा आत्मनिर्भरता बढ सके।

और अंत में मैं समस्त प्रहरी संगिनियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ। 

श्रीमती  प्रोमिला देवी

  • image
    2024-08-07
    दिनांक 7 अगस्त 2024 को, BWWA सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ के तत्वाधान में, BWWA सदस्याओं द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
    अधिक पढ़ें
  • image
    2024-03-02
    CSWT BSF, Indore celebrated #InternationalWomensDay2024 by conducting various competitions among members on 02 Mar 24.
    अधिक पढ़ें
  • image
    2023-11-06
    Cultural programme organised on the occasion during the visit of Dr Smt Prema Gandhi, BWWA Head of BSF Academy, Tekanpur on 05 Nov 23.
    अधिक पढ़ें
सभी देखें