सीएसडब्ल्युटी, इन्दौर
Login Search
SHRI KULDEEP KUMAR GULIA, IG

आईजी का संदेश

केन्द्रीय आयुध एवं युध्द कौशल विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, इन्दौर की वेबसाइट आप सभी का स्वागत है । देश के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानो में से एक हथियारो की सिखलाई के सबसे पुराने प्रशिक्षण संस्थान के नेतृत्व करना मेरे लिण बहुत ही सम्मान और गर्व की बात है ।

इस संस्थान में न केवल सीमा प्रहरियों को प्रशिक्षण दिया जाता है बल्कि देश के अन्य केन्द्रीय सशत्र पुलिस बलों, सभी राज्यो के पुलिस बलों के आरक्षक से लेकर अधिकारियों के साथ साथ मित्रवत देशों के अधिकारियों एवं जवानों को प्रशिक्षण दिया जाता है । जमीनी स्तर पर हथियार कौशल की छोटी से छोटी तकनीकी का प्रशिक्षण देने वाले प्रहरियों की व्यवसायिक कावीलियत और उनके प्रशिक्षण के लिए किये जा रहे कर्तव्य निर्वहन के दम पर वर्ष 1999 मे इस सस्थान ने “सेंटर ऑफ एक्सिलेंस” का दर्जा हासिल किया है । हम सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए दृढ प्रतिज्ञारत है । यह संस्थान अपनी इन जिम्मेदारियों का निर्वहन अपनी दृढ नवीनतम तकनीकी की प्रशिक्षण व्यवस्था और जमीन पर कौशल के  अनुप्रयोगों के साथ जमीनी स्तर पर पूरा कर रहा है ।

अधिक पढ़ें

सूचनाएं

सभी को देखें