टीसीएस हजारीबाग
Login Search

 

आईजी का संदेश

मेरे लिए यह अतयंत हर्ष का समय हैं कि मुझे सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थनों में से एक प्रमुख केन्द्र - प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय हजारीबाग को कमाण्ड करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है । मैं गौरवान्ति महसूस कर रहा हूॅ कि मुझे उच्च कोटि के अनुदेशकों का नेतृत्व तथा साथ काम करने का मौका मिला है । इस प्रशिक्षण संस्थान को यहां कार्यरत कार्मिको की कार्य निष्पादन क्षमता और उनके प्रशिक्षण ससर्मथ्य की उत्कृष्ठता के लिए जाना जाता है ।

इस संस्थान का प्रमुख होने के नाते मै यह चाहता हूॅ कि इस संस्थान की गरिमा उच्चतम श्रंेणी की बनी रहे और यह ख्याति की चरम सीमा पर पहुॅचे ।

हम सब एक जुट होकर यह प्रण करें कि इस संस्थान का गौरव उच्चतम स्तर का बनाये रखेगें ।


जय हिन्द

deythr flag cU;ky

(महानिरीक्षक)