एसटीसी उत्तर बंगाल
Login Search
 
Sooryakant Sharma

 

IG Message

1.सहायक प्रशिक्षण केन्द्र बैकुण्ठपुर (उत्तर बंगाल) की वेबसाइट पर आपका स्वागत है। सहायक प्रशिक्षण केन्द्र बैकुण्ठपुर की स्थापना वर्ष 1987 में बल के नवनियुक्त आरक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए की गई थी। अपनी स्थापना के बाद से, इस संस्थान ने 31897 सीमा सुरक्षा बल और अन्य सहयोगी संगठनों के 2573 कर्मियों को प्रशिक्षित किया है। वर्तमान मे यह सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी थिएटर में महिला कर्मियों को बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान करने वाला एकमात्र प्रशिक्षण केन्द्र है। बुनियादी प्रशिक्षण के अलावा यह सहायक प्रशिक्षण केन्द्र पी॰टी॰ एवं यू॰ए॰सी॰, एम॰पी॰सी॰ और ओ॰पी॰, प्लाटून लीडर कोर्स और ग्रुप लीडर कोर्स चरण-1 और चरण-2 आदि जैसे विभिन्न फोर्स स्तर और कमाण्ड स्तर के इन सर्विस पाठयक्रम भी संचालित करता है।

2. हमारा उद्देश्य प्रशिक्षुओं की ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण और फायरिंग में दक्षता बढाना है। इस सहायक प्रशिक्षण केन्द्र से उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षुओं ने उल्लेखनीय मानकों को प्राप्त किया है और बल को ख्याति दिलाई है।

3. मुझे यकीन है कि प्रशिक्षुओं की उत्कृष्ट टीम प्रशिक्षुओं को राष्ट्र की सेवा में हमेशा तत्पर हेतु इन्हे पेशेवर रूप से सक्षम और प्रेरित सैनिकों के रूप में आकार देंगे।