सहायक प्रशिक्षण केंद्र खड़का कैम्प
Login Search
Message image

श्री आजाद सिंह मलिक,महानिरीक्षक

सहायक प्रशिक्षण केंद्र खड़का कैम्प

आईजी का संदेश

सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल की वेबसाईट पर आपका स्वागत है। यह प्रशिक्षण केन्द्र, खड़का में होशियारपुर-ंउचयऊना रोड़ पर, होशियारपुर शहर से लगभग 14 कि0मी0 की दूरी पर शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है । एस0 टी0 सी0 सीमा सुरक्षा बल पंजाब की स्थापना 1 मार्च 1968 को जालधंर में की गयी थी, और बाद मे ंइसे 25 अप्रैल 1979 को वर्तमान स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया। इस कैम्प का कुल क्षेत्रफल 898 एकड़ 02 कनाल और 05 मरला पंजाब के होशियारपुर जिले के प्राधिकार क्षेत्र म ेंहै । यह पश्चिम क्षैत्र का एकमात्र प्रशिक्षण संस्थान है जो महिला कर्मिया ेंको बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान करता है । बेसिक रिक्रुट टेªनिंग के अतिरिक्त, यह प्रशिक्षण केन्द्र समय≤ पर बल मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल , नई दिल्ली के र्निदेशानुसार विभिन्न कोर्सो के लिए प्री.कोर्स ट्रेनिंग भी दे रहा है । पुलिसकर्मियों की बुनियादी प्रशिक्षण भी एस0 टी0 सी0 सीमा सुरक्षा बल खड़का में कराया जाता है ।

सभी देखें

अधिसूचना

सभी देखें