सीमांत मुख्यालय त्रिपुरा
Login Search

बीएसएफ ने वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया

श्रीमती विजया गुप्ता

बावा अध्यक्ष नोट

मेरे लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि बावा त्रिपुरा फ्रंटियर में बतौर बावा अध्यक्षा पद पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ इसके लिए मैं ईश्वर का धन्यवाद देती हूं। बावा अध्यक्षा त्रिपुरा फ्रंटियर का कार्यभार ग्रहण करने व इसके लिए कार्य करने पर मुझे अपार हर्ष व गर्व की अनुभूति हो रही है। मुझे इन जिम्मेदारियों का पूर्ण अहसास है तथा समस्त बावा कमिटी सदस्याओं व टीम के सहयोग से जिम्मेदारियों को निभाना मेरे लिए आसान हो गया है।

मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं अपने संपूर्ण प्रयासों व बावा टीम की निस्वार्थ सेवाभाव, कर्तव्य निष्ठा, कर्मठता व दृढ़संकल्प से समस्त बावा परिवार की महिलाओं बच्चों के हित के लिए विविध कल्याणकारी योजनाओं का आयोजन करुंगी साथ ही मेरे नेतृत्व में बच्चों के शिक्षा के बेहतरी के लिए व बच्चों के शारिरीक व मानसिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास बावा त्रिपुरा के द्वारा किए जाएंगे।

मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं अपने संपूर्ण प्रयासों व बावा टीम की निस्वार्थ सेवाभाव, कर्तव्य निष्ठा, कर्मठता व दृढ़संकल्प से समस्त बावा परिवार की महिलाओं बच्चों के हित के लिए विविध कल्याणकारी योजनाओं का आयोजन करुंगी साथ ही मेरे नेतृत्व में बच्चों के शिक्षा के बेहतरी के लिए व बच्चों के शारिरीक व मानसिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास बावा त्रिपुरा के द्वारा किए जाएंगे।

अधिक पढ़ें

सभी को देखें