सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल
Login Search

अध्यक्षा का संदेश

मैं बावा प्रेसिडेट ,नोर्थ बंगाल फ्रंटियर सी.सु.बल कदमतला

जैसा की आप सभी जानते है की बावा एक साधारण संस्था नहीं है, यह सिर्फ बी.एस.एफ हीं नहीं बल्की इस देश की महिलाओं की बदलती तस्वीर का एक आइना भी है, बावा को महिला सशक्तिकरण के एक मजबूत कड़ी के रूप में देखा जाता है। इस मुख्यालय के परिसर में बावा के तत्वधान में कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाये जा रहे है, जिसमे निम्नलिखित समानों का उत्पादन किया जा रहा है, जैसे किः-ंउचय

1. अगरबत्ती उत्पादन
2. मसाला परियोजना
3. चायपत्ती पैकेजिंग परियोजना
4. बावा आउटलेट तथा टेराकोटा (विभिन्न प्रकार के मुर्तियों का उत्पादन)

उक्त परियोजनाओं के तहत तैयार किये गये समानों को इस मुख्यालय के सी.पी.सी कैंटीन/राशन स्टोर, बावा आउटलेट स्टोर एवं इस मुख्यालय के अधीन क्षेत्रीय मुख्यालयों, बटालियनों को बिक्री किया जाता है, बिगत कुछ महीनों से कोविड-ंउचय19 महामारी के कारण इन सभी परियोजनाओं को मार्च 2020 से जून 2020 तक बन्द किया गया था एवं माह जुलाई 2020 से पुनः उत्पादन शुरू किया गया। इन सभी परियोजनाओं के तहत तैयार किये गये समानों का उत्पादन निरंतर ब-सजय़ाने का प्रयास किया जा रहा है, और उक्त परियोजनाओं के कारण यहाँ कार्यरत वीरांगनाओं को रोजगार का अवसर मिल रहा है।

इस मुख्यालय परिसर में समय≤ पर बावा के तत्वाधान में, बल में दिवंगत हुए कार्मिकों की धर्म पत्नियों एवं बावा सदस्यों के साथ बिभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जैसे सिलाई,क ाई,डांस गीत,संगीत पेंटिंग कंप्यूटर क्लास इत्यादि।

हमारा बावा हर्ष और उल्लास का भी एक मंच है। इसके तत्वाधान में हम मिल जुलकर तीज-ंउचयत्योहार मनाते हैं। इससे हमें इस देश की विभिन्न संस्कृतियों की -हजयांकी मिलती हैं, तथा आपस में प्रेम और विश्वास की प्रेरणा मिलती हैं। इसके आलावा बावा की गतिविधियों को और प्रगतिशील एवं विस्तार करने के क्रम में हम नये प्रयासों को आयाम दे रहें है।

उत्तर बंगाल फ्रंटियर बावा के सपने ’’सफर महिलाओं का, महिलाओं के लिए’’ को अंतिम मुकाम तक ले जाने के लिए हम कृत संकल्प हैं।