
दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को 170वीं वाहिनी सीसुबल द्वारा धनकगिरी परिसर में बावा कार्यक्रम के अनुसार कैम्पस पीरसर में क्रिसमस केक बनाने वाली महिलाओं के लिए बेकिंग कोर्स/ऑनलाईन डेमो विडियो कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बटालियन की बावा कार्यकारिणी श्रीमती शंकुन्तला देवी एवं केम्पस में रहने वाली महिलाओं (प्रहरी संगनीयां) कुल 28 महिलाओं एवं उनके 17 बच्चे उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं को केक बनाने का ऑनलाइन डेमो विडियो दिखाया गया और कुछ महिलाओं ने भी केक बनाने की विधि बताई ।