
//izsl foKfIr//
दिनांक 11 नवम्बर 2023
सीमा सुरक्षा बल द्वारा पटगाँव (गुवाहाटी) में दीपावली मेला का आयोजन ।
1. दीपावली उत्सव की पूर्व संध्या पर दिनांक 11 नवम्बर 2023 को फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल पटगाँव (गुवाहाटी) परिसर में दीपावली मेला का भव्य आयोजन किया गया। श्री राजीव सिन्हा, उप महानिरीक्षक (प्रधान स्टाफ अधिकारी) ने दीपावली मेला का विधिवत उद्घाटन किया तथा समस्त सीमा प्रहरियों एवं उनके परिजनो को दीपावली की बधाई एवं शुभकामानाएँ दी । मेले में बडी संख्या में सीमा प्रहरी परिवार एवं स्थानीय जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
2. दीपावली मेला के दौरान सीमान्त मुख्यालय एवं प्रथम वाहिनी आपदा मोचन बल द्वारा लगाए गए मिठाइयों, सजावट एवं पटाखों के स्टॉल तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति मेले का प्रमुख आकर्षण रहा साथ ही आयोजन के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जॉज़ बैंड द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुती दी गई ।
3. श्री राजीव सिन्हा, उप महानिरीक्षक ने दूरस्थ इलाकों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा प्रहरियों उनके परिजनों के साथ साथ उपस्थित सीमा प्रहरियों, उनके परिवारों एवं स्थानीय नागरिकों के लिये सुख और समृद्धि की कामना करते हुए एक बार फिर से दीपावली की शुभकामनाएँ दी ।
फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, गुवाहाटी
eksckbZy uEcj % +9366572209
Email ID : pro.bsfguwahati.ftr.@gmail.com