
(21 June 2023)
गुवाहाटी :
दिनांक 21 जून 2023 को फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, गुवाहाटी एवं सभी अन्तर्निहित क्षेत्रीय मुख्यालयों, वाहिनियों तथा सीमा चैकियों में सीमा प्रहरियों ने योग के महत्व और मानवता के लिये योग की आवश्यकताओं के बारे में तथा सीमावर्ती इलाके के लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 9वांँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया । इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ’’वसुधैव कुटुम्बकम‘‘ की अवधारणा पर मनाया जा रहा है ।
2. श्री दिनेष कुमार यादव, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, गुवाहाटी के नेतृत्व में 9वांँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फ्रंटियर मुख्यालय, गुवाहाटी एवं अन्तर्निहित क्षेत्रीय मुख्यालयों एवं वाहिनियों में योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें फ्रंटियर मुख्यालय गुवाहाटी, संयुक्त अस्पताल, पटगाँव, प्रथम वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, सीमा प्रहरियों एवं उनके परिवारों ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया ।
3. श्री दिनेष कुमार यादव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपस्थित लोगों को योग के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि, यह हम भारतीयों के लिये गर्व का विषय है कि तन और मन को स्वस्थ्य रखने वाली भारत की प्राचीन योग कला को पूरी दुनियां ने स्वीकार किया है । हमारे दैनिक जीवन में योग का लगातार अभ्यास मन, शरीर और वाणी पर नियंत्रण स्थापित करता है । निरन्तर योग का अभ्यास हमारे शरीर को स्वस्थ एवं निरोगी रखने में सहायता करता है तथा शारीरिक दक्षता और मानसिक शांति बढ़ाने एवं तनाव व अवसाद को कम करने में भी सहायक होता है ।
************************************************************